किसान मोर्चे का ऐलान- अगली बातचीत में हल नहीं तो…
एक्सप्रेस-वे पर होगा ट्रैक्टर मार्च…
आज किसान आंदोलन का 38वां दिन है।कड़ाके की ठंड के बीच किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं, सिंघु बॉर्डर,टिकरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है,इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला लेकिन विवाद के दो मुद्दों पर सहमति बन गई।किसानों और सरकार के बीच अब 4 जनवरी को अगली बैठक है।उम्मीद की जा रही है कि इस दिन गतिरोध खत्म हो सकता है।कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि 4 जनवरी को सकारात्मक नतीजे आएंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता बलवीर सिंह रजवाल ने सरकार पर हमला बोला। किसान नेता बलवीर सिंह रजवाल ने कहा कि सरकार जिस तरीके से दुष्प्रचार कर रही है, हमने उसे गलत साबित किया है,उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है,हमने एक देश एक मंडी बना दी,हमने कहा कि आपने एक देश दो मंडी बना दी।