युवराज को घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए नहीं मिला एनओसी…

युवराज को घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए नहीं मिला एनओसी…

 

चंडीगढ़, 02 जनवरी । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धुरंधर आलराउंडर युवराज सिंह को मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिये घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए एनओसी नहीं मिल पाया है। 39 वर्षीय युवराज का नाम मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब के संभावितों में शामिल था लेकिन समझा जाता है कि उन्हें एनओसी नहीं मिल पाया और वह टीम में जगह नहीं बना पाए।

 

युवराज ने जून 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया था। पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली ने युवराज से संन्यास से बाहर आने और घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलने का आग्रह किया था। चूंकि युवराज ने संन्यास के बाद कनाडा में ग्लोबल टी-20 और अबू धाबी टी-10 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, इसलिए उनकी घरेलू वापसी को बीसीसीआई की मंजूरी मिलने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि पंजाब युवराज को अपने ड्रेसिंग रूम में किसी क्षमता में रखने की उम्मीद कर सकता है। पंजाब की 20 सदस्यीय टीम की कप्तानी मनदीप सिंह करेंगे जबकि गुरकीरत सिंह उपकप्तान होंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …