शाह ने वाजपेयी को किया नमन…
नई दिल्ली, । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार जयंती पर नमन करते हुए कहा उनकी कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।
स्व. वाजपेयी की आज 96 वीं जयंती है।
श्री शाह ने ट्वीट कर कहा,” विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।”
स्व. वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वे हिंदी के कवि, पत्रकार एवं एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक में भी थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924, को ग्वालियर में हुआ था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…