कृषि कानूनों को लेकर विरोध के बीच आज पीएम मोदी 6 राज्यों के किसानों से करेंगे बात…
नई दिल्ली, । ए कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे कई राज्यों के किसानों से बातचीत करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खाते में 1,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इससे करीब 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा होगा।
किसानों के खाते में अगली किस्त भेजने को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया था, ‘कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।’
‘कृषि कानूनों पर किसानों ने मोदी को सराहा’
उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कई किसानों ने नए कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद भी किया है। हम 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने वाले हैं। सरकार प्रदर्शनकारी किसानों के शंकाएं दूर करने के लिए उनसे बातचीत को तैयार है। केवल बातचीत के जरिए ही हल निकल सकता है।’
कानून वापस लेने की मांग पर अड़े किसान
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले एक महीने से डटे हुए हैं। किसान लगातार नए कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार कानून वापस लेने के मूड में नहीं दिख रही है। इस बीच सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन सभी बेनतीजा रहे।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?
पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है। एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…