खंड विकास कार्यालय का उच्च अधिकारियों ने लिया जायजा…
25 दिसंबर को योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिए दिशा निर्देश…
खंड विकास कार्यालय का पूर्ण रूप से हुआ सौंदर्यीकरण…
मोहनलालगंज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में किसानों को जोड़ने का यह सबसे बड़ा मेगा कार्यक्रम होने जा रहा है। वही मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी किसानों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री जी प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल संवाद के बाद किसानों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री की आने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं कुछ अव्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। वही लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी न होने पाए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किसानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। खंड विकास कार्यालय परिसर के आसपास सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के होल्डिंग लगवाने के भी निर्देश दिए। वही मुख्यमंत्री दौरे को लेकर खंड विकास कार्यालय में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसीलिए भाजपा कार्यकर्ता भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं 25 दिसंबर को सीएम के आगमन को लेकर जायजा लेने पहुंचे लखनऊ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत लोधी व महामंत्री रामलाल वर्मा के साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं किसानों से वर्चुअल संवाद में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए इसका जायजा लेने पहुंचे अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी भी खंड विकास कार्यालय पहुंचे ।वहीं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज खंड विकास अधिकारी सरोजिनी नगर व खंड विकास अधिकारी बख्शी का तालाब ब्लॉक कार्यालय में जगह-जगह सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही साफ सफाई के भी उचित करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर डीसीपी साउथ रवि कुमार एसीपी मोहनलालगंज प्रवीण कुमार मलिक व मोहनलालगंज इस्पेक्टर जीडी शुक्ला मौजूद रहे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…