बारामूला में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़…
श्रीनगर, 24 दिसंबर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजव पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने वानीगम पयीन क्रीरी गांव में आज सुबह संयुक्त अभियान छेड़ा। सुरक्षा बलों ने गांव से बाहर निकलने के सभी रास्तों को सील कर दिया और प्रत्येक घरों की तलाशी लेनी शुरू की। इसी दौरान वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। इस बीच अतिरिक्त सुरक्षा बल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तथा कानून एवं व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…