कुशीनगर के सभी विकास खण्डों पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मानाया जाएगा : अन्नपूर्णा गर्ग…
कुशीनगर, 23 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसम्बर को सभी विकास खण्डों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार किसानों का आय बढ़ाने तथा उनके कल्याण के लिए संकल्पित है। सभी विकास खण्डों पर कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने आज विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एलइडी स्क्रीन, बैठने की व्यवस्था, पानी, लंच इत्यादि सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मध्यान्ह 12.00 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से आनलाईन सम्बोधिंत करेंगे। सुशासन दिवस के अवसर पर कृषि, पशुपालन, उद्यान, तथा गन्ना विभाग द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तथा किसानों से संवाद के उपरांत कृषि उत्पादन तकनीक एवं प्रदेश में किसानों के लाभ के लिए संचालित योजनाओं पर विभिन्न विभागों की चर्चा आयोजित की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान गाष्ठि, मेला तथा प्रदर्शनी के आयोजन में कोविड-19 गाइडलाईन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी, खंड विकास अधिकारी पडरौना व दुदही संदीप कुमार सिंह, तमकुही व सेवरही विवेकानंद मिश्र, मोतीचक व सुकरौली सुप्रिया, विशुनपुरा व खडडा आनंद प्रकाश सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित गण मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…