स्कूटी पर गांजा लादकर ले जा रहा अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार…
बरामद गांजा लाखों का, स्कूटी भी चोरी की ! तस्कर के मामा की तलाश…
जालौन। जनपद जालौन में नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में आज फिर एसओजी, सर्विलांस टीम, तथा उरई कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक गांजा तस्कर को गिरफतार किया, जिसके पास से 53 किलो अवैध गांजा और एक स्कूटी (यूपी/93ए 0137 बरामद हुई, जो संभवतः चोरी की है।
क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार (उरई) के अनुसार उक्त गांजा तस्कर हितेश फुलवरिया उरई नगर क्षेत्र में रहने वाले अपने मामा के साथ मिलकर अवैध गांजे का कारोबार करता है तथा प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी सप्लाई करता है। सीओ के अनुसार ये लोग उड़ीसा के ब्रह्मपुरी से गांजा लाकर उ,की सप्लाई करते थे।
पकड़े गए तस्कर के मामा कन्हैया की तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आटा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से कदमा दर्ज है और यह काफी समय से वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उक्त तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को 5,000 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
पत्रकार महेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट, , ,