हम बनाएंगे प्रेरक प्रदेश के स्लोगन के साथ…
बेसिक विद्यालय सरैया विद्यालय में संपन्न हुई गोष्ठी…
न्याय पंचायत बिजनौर के समस्त प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापक की सहभागिता करते हुए संगोष्ठी में सभी ने प्रेरणा लक्ष्य कि प्राप्ति और मिशन प्रेरणा का स्लोगन ” हम बनाएंगे प्रदेश प्रेरक” को ध्यान मे रखकर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन बेसिक विद्यालय सरैया की शिक्षिका सुमन दुबे द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
शिक्षक संकुल टीम ,बिजनौर, सरोजिनी नगर लखनऊ।आज बेसिक विद्यालय सरैया न्याय पंचायत बिजनौर सरोजनी नगर में शिक्षक संकुल मासिक गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें उ्होंने एसआरजी सीमा द्विवेदी , ए आर पी शुचिता त्रिपाठी एवं विजयलक्ष्मी उपस्थित हुई ।
न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज अध्यापक उपस्थित हुए मीटिंग की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई नोडल शिक्षक संकुल मृदुल मौर्या ने शिक्षकों के समक्ष अत्यंत प्रभावकारी गतिविधि दिखाई जो शिक्षक कक्षा में बच्चों के साथ कर सकते हैं। ए आर पी शुचिता ने यूट्यूब शेषन पर चर्चा करी कि किस तरीके से शिक्षक संकुल गोष्ठियों का आयोजन करना है ।
एसआरजी सीमा द्विवेदी ने प्रेरणा लक्ष्य पर प्रकाश डाला एवं ए आर पी विजयलक्ष्मी ने रीड एलोंग एप्प पर चर्चा की इसके उपरांत शिक्षक संकुल नसीन सेहर ने प्रेरणा क्विज का आयोजन किया। जिसमें शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्राथमिक विद्यालय नूर नगर भदरसा के सौजन्य से क्रिसमस पॉइंट तैयार किया गया था जिसको सभी शिक्षकों ने सराहा मीटिंग में समस्त शिक्षक संकुल अखिलेश कुमारी ,मृदुल मौर्या, सुमन दुबे, नसीम सेहर उपस्थित थी। मीटिंग में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक इंचार्ज अध्यापक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। विद्यालय के समस्त स्टाफ रविंद्र कुमार ,सविता सिंह ,शीला चौधरी अंजू यादव ने पूर्ण मनोयोग से मीटिंग में सहयोग किया। मीटिंग में न्याय पंचायत के शिक्षक अंजू यादव ,अनीता यादव ,इंदु रेखा, मीना सिंह ,आभा रानी शुक्ला ,उषा त्रिपाठी, आरिफ चिस्ती,निषाद जहां ,अखिलेश कुमारी ,प्रेमलता ,सुष्मिता सिंह अर्चना यादव, रीता सिंह ,अलका रंजन उपस्थित रहीं।
@रीना त्रिपाठी
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…