कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद जर्मनी सहित 5 देशों ने…

कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद जर्मनी सहित 5 देशों ने…

साउथ अफ्रीका की उड़ानों पर लगाई रोक…

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद पांच देशों ने दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी गई,इन देशों ने संभावित खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया है।ब्रिटेन के बाद दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है,यहां संक्रमितों की रफ्तार एकदम से बढ़ गई है।संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई देशों ने ब्रिटेन की उड़ानों को भी निलंबित कर रखा है।हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में हैं, लेकिन नया स्ट्रेन मिलने से पूरी दुनिया खौफ में है।
जर्मनी, तुर्की, इजरायल, स्विटजरलैंड और सऊदी अरब उन देशों में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।जर्मनी ने सबसे पहले प्रतिबंध का ऐलान किया था,सरकारी प्रवक्ता मार्टिना फिएट ने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद सरकार ने ग्रेट ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका के बीच हवाई यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…