कांग्रेस ने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा आजम खान को जेल में यातना देने संबंधी बयान को घड़ियाली आंसू बहाना बताया…
लखनऊ 21 दिसम्बर। कांग्रेस ने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा आजम खान को जेल में यातना देने संबंधी बयान को घड़ियाली आंसू बहाना बताया है। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने जारी बयान में कहा कि करीब 1 साल से पत्नी और बेटे के साथ जेल में कैद आजम खान से अगर सहानुभूति होती तो सपा सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर चुकी होती। लेकिन उन्हें तो अब किसी पत्रकार का आजम खान पर उनकी चुप्पी पर सवाल पूछ देने से भी गुस्सा आ जाता है जैसा कि पिछले दिनों लखनऊ में हुआ था।
ट्विटर पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शाहनवाज आलम ने कहा कि अखिलेश ने अपनी जिंदगी के 30 साल सपा को देने वाले आजम खान के लिए एक ट्वीट भी नहीं किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…