माफिया सरगना के शापिंग काम्प्लैक्स व 6 मकान जब्त-डीएम व एसएसपी ने की बड़ी कार्यवाही…

माफिया सरगना के शापिंग काम्प्लैक्स व 6 मकान जब्त-डीएम व एसएसपी ने की बड़ी कार्यवाही…

सरगना पर 50 हजार का इनाम घोषित था-अपराधियों के हौसले पस्त…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: आईजी कानपुर से 50 हजार व एसएसपी इटावा से 25 हजार का इनामी चर्चित भूमाफिया वांछित अभियुक्त अनीस उर्फ पाशू की छह करोड़ की अचल सम्पत्ति को डीएम के आदेश के बाद जब्त किया गया। सोमवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की और उर्दू मोहल्ला स्थित उसके आधा दर्जन मकानों के साथ एक शॉपिंग कॉम्पलैक्स पर ताले डलवाकर उन पर मुहरबंद सील लगवाई। इस दौरान मकानों में किराए पर रह रहे लोगों को प्रशासन ने चेतावनी देकर बाहर निकलवाया। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए दिये गये निर्देंशो के क्रम में सोमवार को सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बचन सिंह सिरोही के साथ गिरोह बनाकर फर्जी तरीके से समाज विरोधी कार्य कर धन एवं सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त अनीस उर्फ पाशू के विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पर यूपी गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसके तहत अभियुक्त के विरूद्व गैगस्टर एक्ट की घारा 14(1)की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। जिसके क्रम के जिलाधिकारी को 16 दिसम्बर को अभियुक्त की संपत्ति को जब्त करने के आदेश निर्गत किये गये थे तथा अभियुक्त अन्य प्रकरण में भी वांछित अभियुक्त है जिसकी गिरफ्तार हेतु पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में 25000रू. को ईनामी घोषित किया गया था तथा पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर द्वारा भी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 50000रू. का ईनाम घोषित किया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु भी पुलिस टीम प्रयासरत है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन के क्रम में 21 दिसम्बर को क्षेत्राधिकारी नगर, तहसीलदार सदर एन राम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम ने अपराधी की सम्पत्ति को चस्पा किया तथा अचल सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचार प्रसार करके व जब्तीकरण का बोर्ड लगाकर विधिवत की गयी जब्त सम्पत्ति अपराधी ने अवैध रूप से अर्जित की गयी थी।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…