दुबग्गा पावर हाउस अंतरगत शाहपुर में बिजली की समस्या से 7 सालो से झेल रही जनता…
राजधानी लखनऊ के दुबग्गा पावर हाउस अंतरगत शाहपुर में बिजली की समस्या से 7 सालो से झेल रही जनता मगर नही लगी बिजली।बॉस बल्ली से लटके तार जैसे कर रहे किसी घटना का इन्तिज़ार।मगर किसी के कान पर जु तक नही रेंगती।
लखनऊ राजधानी जैसे शहर में घर घर बिजली पहुचाने के दावे फेल करते नज़र आए दुबग्गा पावर हाऊस के कर्मचारी,जनता का आरोप पावर हाउस के चक्कर काटने के बाद भी नही मिल रहा बिजली कनेक्शन।राजधानी में अंधेरे में परेशान बुज़ुर्ग ,और बच्चे यहां के हालात तो ये है कि बच्चो की को पढ़ने लिखने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।आपको बता दे कि महोल्ला वासी बिजली कनेक्शन लेने के लिए तैयार मगर फिर भी नही मिल पा रहा है बिजली कनेक्शन,जनता ने लिखित पत्र भी दिया विभाग को मगर बस कागज़ों तक सिमट के रह गया।
जनता की माने तो कनेक्शन और खम्बो के नाम पर थमा दिया जाता है लंबा चौड़ा इस्टीमेट, गरीब जनता पार्षद से भी बता चुकी अपनी समस्या मगर अभी तक नही मिला बीजली कनेक्शन।लखनऊ जैसे शहर में ये हाल है बिजली विभाग का के जनता को कनेक्शन नही दे पा रही है।अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इसी तरह गरीब जनता परेशान रहेगी या जनता तक पहुच पाएगी बिजली और जनता को मिल पाएगा समस्या से निजात।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…