केवाईसी के नाम पर ई-वॉलेट से एक लाख रुपये उड़ाए…
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में जालसाज ने केवाईसी कराने के नाम पर एक युवक के पेटीएम से एक लाख रुपये अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद आरोपी ने अपना नंबर बंद कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
पीड़ित 29 वर्षीय पिंटू परिवार के साथ कल्याणपुरी के खिचड़ीपुर इलाके में रहते हैं। पेटीएम में केवाईसी अपडेट कराने के लिए उनके पास एक कॉल आई। आरोपी ने एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उसने पिंटू का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद आरोपी ने पिंटू के पेटीएम से 94900 रुपये अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर लिए। जिस पेटीएम में रुपये ट्रांसफर हुए थे, उस नंबर पर पिंटू ने तुरंत कॉल की लेकिन मोबाइल बंद था। पिंटू की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…