*बदमाशों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे को मारी गोली*
*कोतवाली से 2 किलोमीटर की दूरी पर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम*
*हत्यारे गोली मारकर मौके से फरार पुलिस की पहुंच से कोसों दूर*
*मोहनलालगंज* बेखौफ बदमाशों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम सूबे की राजधानी लखनऊ एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी जहां देर शाम मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रधान पति सुजीत कुमार पांडे को बदमाशों ने गोली मार दी सूचना पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल लेकर गई जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है घटना की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है पुलिस छानबीन के दौरान मौके से एक अवैध तमंचा व कई खाली खोखे बरामद हुए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूचना पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने तत्काल घायल को लेकर अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष की मौत हो गई वहीं घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिया। घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
*पत्रकार अनुराग तिवारी की रिपोर्ट*