*पत्नी की विदाई न होने से नाराज दामाद ने ससुराल पहुंचकर चलाई तलवार. . . . .*

*पत्नी की विदाई न होने से नाराज दामाद ने ससुराल पहुंचकर चलाई तलवार. . . . .*

*ससुर सहित 6 लोगों को घायल किया: गांव वालों ने पकड़कर पेड़ से बांधा, जेल भेजा गया*

*नाराज दामाद के कहर का शिकार घायल लोग* 👆

*ग्रामीणों ने दामाद को पकड़कर पेड़ से बांधा* 👆

*लखनऊ/सुल्तानपुर।* पत्नी की बिदाई न किए जाने से नाराज पति ने ससुराल पहुंचकर ससुरालीजनों को धारदारदार हथियार से घायल कर दिया, चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने हमलावर पति को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। थाना हलियापुर अंतर्गत पूरे जगन्नाथ के मुकेश प्रजापति की चार वर्ष पूर्व मिठाईलाल की पुत्री अनीता के साथ विवाह हुआ था।
पत्नी से अनबन के चलते पत्नी अनीता मायके में रह रही थी। 19 दिसम्बर की अलसुबह मिठाईलाल के घर अचानक चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जब पंहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति धरदार हथियार से हमलाकर लोगों को घायल कर रहा है। ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़कर पेड़ से बांधने के बाद पुलिस को सूचित किया।
घायल मिठाईलाल के अनुसार दामाद मुकेश प्रजापति ने उनके ऊपर एवं अनीता व मनीषा सहित परिजनों पर जानलेवा हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया।थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी के अनुसार हमलावर मुकेश प्रजापति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
*संवाददाता सुहैल मारूफ की रिपोर्ट, , ,*