कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 60 हजार के पार…
पेरिस, 19 दिसंबर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 264 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 60 हजार के आंकड़े को पार कर 60,229 हो गयी है।
समाचार एजेंसी संटे पब्लिकी ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,674 नये मामले सामने आये हैं। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 25 लाख के करीब पहुंच गयी है।
फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सलोमन ने इससे पहले कहा कि महामारी का लगातार बढ़ना काफी चिंताजनक है। फ्रांस में 30 अक्टूबर को दूसरी बार संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था जिसे मंगलवार से रात्रि कर्फ्यू में बदल दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…