आज का राशिफल 🦕🦅दिन-शनिवार,दिनांक 19 दिसम्बर 2020…
🐏 मेष: आज अपनी गलतियों को बार-बार याद करना आपके लिए तकलीफ दायक हो रहा है। जिन बातों को आप बदल सकते हैं, उनको बदलने की कोशिश करें। केवल विचार करके आप खुद को तकलीफ दे रहे हैं। कुछ बातों में विचार व्यक्त करना भी आपके लिए अत्यंत आवश्यक है। किसी भी प्रकार के तनाव का अपनी नींद पर असर ना होने दें।
करियर : काम संबंधित बातों में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। जिसकी वजह से तनाव भी आपका बढ़ रहा है।
लव : पार्टनर के साथ हुए छोटे झगड़े का भी बड़ा असर आपकी मानसिक स्थिति पर होगा।
हेल्थ : पीठ और गर्दन का दर्द तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 3
🐄 वृषभ: आज आपके विचारों के सीमित दायरे से बाहर निकलकर आप अपनी सोच को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। दूसरों से मिले सुझाव को समझने की कोशिश भी होगी। आज आप अधिक से अधिक व्यक्तियों के परिचय में आने की वजह से नई बातों को सीखना आपके लिए आसान हो सकता है।
करियर : काम से संबंधित तकलीफें दूर होने की वजह से मन को शांति मिलेगी।
लव : पार्टनर के नजरिए को समझना आपके लिए जरूरी होगा।
हेल्थ : मन में बढ़ रहे गुस्से की वजह से आपको शारीरिक तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 1
👫 मिथुन: आज आपके अंदर काफी बेचैनी बढ़ रही है, लेकिन इस बेचैनी को अभी आपको व्यक्त नहीं करेंगे। फिलहाल आप परिस्थिति केवल देख रहे हैं और लोगों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। आपके विचार और योजनाओं को दूसरों के द्वारा ना समझ पाना ही फिलहाल आपके लिए उपयुक्त होगा।
करियर : काम संबंधित यात्रा सफल रहेगी।
लव : पार्टनर के साथ रिलेशनशिप ठीक रहेगा।
हेल्थ : किडनी संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 4
🦀 कर्क: आज आपके जीवन से जुड़ी किसी एक बात को प्रगति की ओर ले जाने का निर्णय आज आप ले सकते हैं और उसी के लिए प्रयत्न आपके द्वारा किए जाएंगे।आपको आगे बढ़ने के लिए जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वह आसानी से मिलेगी। खुद के अंदर बदलाव लाने की वजह से आपके काम की क्षमता भी बढ़ रही है और कठिन परिस्थिति में भी आप डगमगा नहीं रहे हैं ।
करियर : काम संबंधित बातों को और बेहतरीन तरीके से करने की कोशिश की जाएगी।
लव : रिलेशनशिप को बेहतर करने के प्रयत्न आपके द्वारा किए जा रहे हैं जिसकी सफलता आपको मिलेगी।
हेल्थ : सेहत ठीक रहेगी।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 8
🦁 सिंह: आज किसी नए काम की शुरुआत आप पूरे उत्साह के साथ करेंगे लेकिन जैसे ही उस में कठिनाइयां आएगी आप जल्दी हार मान सकते हैं। इसलिए अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने की कोशिश करें लोगों द्वारा मदद मिलना या ना मिलना यह लक की बात होगी फिर भी अपने प्रयत्नों को में कमी ना करें ।
करियर : नए व्यापार की शुरुआत में पैसों संबंधित फायदा जल्दी मिलेगा।
लव : पार्टनर का पूरा साथ मिलने की वजह से रिस्क लेने का जज्बा भी आपका बना रहेगा।
हेल्थ : गर्म या मसालेदार पदार्थों का सेवन न करें।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 5
🙋♀️ कन्या: आज आपको फिलहाल अपनी जिम्मेदारियों को पूरे करने की कोशिश कर रहे हैं जो सफलतापूर्वक आप नीभा भी पाएंगे लेकिन नई जिम्मेदारियां खुद के ऊपर न बढ़ाएं क्योंकि व्यक्तिगत जीवन में आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। व्यक्तिगत जीवन में प्रगति करने के लिए खुद की सेहत और विचारों का ध्यान देना होगा।
करियर : किसी महत्वपूर्ण काम की पूरी जिम्मेदारी आपके ऊपर आएगी जिसको आप बखूबी निभा पाएंगे।
लव : अविवाहित लोग विवाह संबंधित प्रयत्न में सफलता देख पाएंगे।
हेल्थ : पानी कम पीने की वजह से यूरिन इंफेक्शन हो सकता है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 3
⚖️ तुला: आज आप प्रयत्नों द्वारा परिस्थिति में बदलाव ला पाएंगे और खुद के प्रति कोई आपको ऐसी बात पता चलेगी जिसकी वजह से आप को सकारात्मक बदलाव भी दिख सकता है ।मेडिकल क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति या विद्यार्थी अपने काम को बेहतरीन तरीके से कर पाने की वजह से उनके प्रयत्नों को और उनके द्वारा लिए गई मेहनत को उचित न्याय मिलेगा।
करियर : विद्यार्थियों के लिए सेल्फ स्टडी उपयुक्त रहेगी।
लव : पार्टनर्स एक दूसरे के अंदर मानसिक संतुलन बनाने के लिए सफल रहेंगे।
हेल्थ : अधिक विचारों के कारण सर दर्द की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 4
🦂 वृश्चिक: आज काम अपनी योजना के मुताबिक ना होने की वजह से थोड़ी नाराजगी बनी रहेगी लेकिन आप योग्य दिशा पाने के लिए किसी उचित व्यक्ति द्वारा मिल रही सहायता को अपनाए जिसकी वजह से आपको काम कम समय में अधिक प्रभावपूर्ण करना आपके लिए आसान रहेगा। घर संबंधित कोई भी निर्णय लेना आज के दिन टाले।
करियर : काम संबंधित बातों में उलझाने बढ़ने की वजह से करियर के निर्णय लेना आपके लिए कठिन होगा।
लव : पार्टनर्स में एक दूसरे की विचारों समझ पाना कठिन हो सकता है।
हेल्थ : हड्डी और मांसपेशियों की तकलीफ आयुर्वेद के उपचार द्वारा कम हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 1
🏹 धनु: आज आप जिन बातों के बारे में निर्णय नहीं ले पा रहे थे, उन बातों के लिए विचारों में क्लेरिटी आज आ सकती है फिर भी उस पर काम करना आपके लिए कठिन होगा। अपने अंदर की इच्छा शक्ति को और मजबूत बनाने की कोशिश करते रहे आप के कमजोर विचारों के कारण आप हर किसी बात में कमजोर पड़ रहे हैं।
करियर : काम के प्रति बना दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता होगी।
लव : पार्टनर द्वारा आपको आनंद प्राप्त हो सकता है।
हेल्थ : शरीर में बन रही विटामिंस की कमी आपकी शारीरिक तकलीफ बढ़ा रही है ।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 2
🐊 मकर: आज आप काफी दिनों के बाद परिवार के सभी व्यक्ति मिलजुल कर किसी विषय के बारे में आनंद मना पाएंगे। एक दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने की वजह से परिवार के प्रति प्रेम बढ़ेगा। परिवार के सभी व्यक्ति एक दूसरे को निर्णय लेने के लिए सहायक रहेंगे।
करियर : काम करते समय आपको किसी बड़ी समस्या का हल मिलने की वजह से आप पर बना तनाव खत्म हो जाएगा।
लव : पति पत्नी में संबंध अच्छे बने रहेंगे।
हेल्थ : बच्चों की सेहत में सुधार दिखेगा।
लकी कलर : मरून
लकी नंबर : 6
🏮 कुंभ: आज आपको नए काम की शुरुआत करने के लिए अभी समय ठीक नहीं है। आपने जो भी योजनाएं बनाई हुई है या पैसों के लिए जिस स्तोत्र पर आप निर्भर है उसके बारे में अधिक जानकारी हासिल करनी आपके लिए जरूरी होगा। क्योंकि फिलहाल मिल रहे अवसर आपको शुरुआत में प्रगति दिखाएंगे लेकिन भविष्य में बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं। करियर : आर्किटेक्ट और रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत लेने की आवश्यकता होगी।
लव : पार्टनर और आपके बीच किसी भी बात पर एकमत होना आज मुश्किल हो सकता है।
हेल्थ : आपकी लापरवाही की वजह से चोट लगने की संभावना।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 3
🐋 मीन: आज आपकी जीवन में आगे रफ्तार से बढ़ने की इच्छा बढ़ेगी जिसकी वजह से आप खुद ही खुद पर तनाव बना रहे हैं। वर्तमान की परिस्थिति का आनंद लेना सीखना होगा। आप और आपके पार्टनर मिलकर परिवार संबंधित सभी समस्याओं को मात दे पाएंगे। इसलिए एक दूसरे के साथ कम्युनिकेशन ठीक रखना आपके लिए अधिक जरूरी होगा।
करियर : व्यापार संबंधित बातों में आसानी से प्रगति दिखेगी।
लव : पार्टनर और आपके बीच का प्रेम बढ़ेगा।
हेल्थ : खानपान वक्त पर करें।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 9
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…