एकतरफा प्यार में डांसर को मार दी गोली…
आर्केस्ट्रा में डांस देखते-देखते युवक को हो गया था लव: शादी से इंकार किए जाने से खफा था…
लखनऊ/पटना। एक तरफा प्यार में एक युवक ने डांसर को गोली मार दी, डांसर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाला दिया है। यह घटना रक्सौल के कोचरबाड़ी गांव की है। गोली से घायल डांसर पूजा कुमारी कोचरबाड़ी गांव में रहती है, उसे एक युवक ने घर में घुसकर गोली मार दी। उसकी शादी समस्तीपुर के पूसा के रहने वाले एक शख्स के साथ हुई थी, लेकिन पति ने उसको तलाक दे दिया था जिसके बाद वह अपनी मां के साथ रहती थी, उसकी मां आर्केस्ट्रा चलाती है।
तीन साल से कर रहा था एकतरफा प्यार…..
आरोपी युवक आजाद अंसारी के बारे में बताया जा रहा है कि वह तीन साल से एकतरफा प्यार करता था, वह पूजा से शादी करना चाहता था। लेकिन पूजा आजाद अंसारी से शादी करना नहीं चाहती थी। अंसारी आदापुर के श्यामपुर बाजार का रहने वाला है, जब उसने पहली बार पूजा का डांस देखा तब से उससे प्यार हो गया था।
बताया जा रहा है कि शादी से इनकार करने पर अंसारी गुस्से में था, वह उसके घर में घुसा और उससे गोली मार दी गोली पूजा के सीने में लगी। उसे रक्सौल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,