शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप…
नोएडा। युवती ने युवक पर पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर सेक्टर-49 थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि लगभग तीन साल पहले उसकी मुलाकात मानवेंद्र हुई थी। आरोप है कि जिसके बाद आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और आरोपी युवक उससे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि जब भी युवती उससे शादी करने के लिए पूछती तो कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता था।
आरोप है कि अब युवक ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-49 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…