*वीवीआईपी सोसइटी में रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक के साथ लाखों की ठगी*
*लक्की ड्रा में कार या 15 लाख रुपये नगद मिलने का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम*
*गाज़ियाबाद।* राजनगर एक्सटेंशन के वीवीआईपी सोसइटी में रहने वाले एक सेवानिवृत शिक्षक के साथ जालसाजों ने दो लाख की ठगी को अंजाम दिया है। जालसाजों ने यह वारदात शिक्षक को लक्की ड्रा में कार या 15 लाख रुपये नगद मिलने का झांसा देकर अंजाम दिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ साइबर सेल अभय कुमार मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पीड़ित सुरेश चंद ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनके प्रोफेसर बेटे का 2017 में एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद से वह कोमा में है। वह अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज से खरीदारी करते हैं। उनके पास इसी कंपनी के नाम से एक दिन मोबाइल पर संदेश आया था कि लक्की ड्रॉ में उन्हें महेंद्रा एक्सयूवी मिल रही है। उन्होंने इस संदेश पर पहले तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद इसी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर किसी रणजीत सिंह नामक व्यक्ति ने फोन किया। उसने बताया कि उनकी लगातार खरीदारी को देखते हुए कंपनी ने लक्की ड्रा निकाला है। इसमें पहला इनाम उन्हें मिल रहा है। आरोपी ने उनके कुछ पुराने ऑर्डर के बारे में भी जानकारी भी दी। इससे उन्हें भरोसा हो गया। आरोपी ने बताया कि यदि वह चाहें तो कार की जगह पर 15 लाख रुपये नगद भी ले सकते हैं। चूंकि उन्हें बेटे के इलाज के लिए पैसे की आवश्यकता है इसलिए उन्होंने हामी भर दी। फिर आरोपियों ने जरूरी औपचारिकताओं के नाम पर अलग-अलग मदों में उनसे एक लाख 96 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया।