*नकली एन-95 मास्क बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
*गाज़ियाबाद,नवंबर।* साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पाइप मार्केट स्थित नकली एन-95 मास्क बनाने वाली कंपनी के खिलाफ साहिबाबाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में वीनस सेफ्टी हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से कंपनी के उत्पादों की नकली बिक्री करने वालों पर निगरानी रखने वाली कंपनी ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मनप्रीत सिंह की शिकायत पर पुलिस और कंपनी की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान मौके से कंपनी के नाम के नकली एन-95 मास्क और डाई मशीन भी बरामद की है। मनप्रीत ने बताया कि इस दौरान तीन कट्टे माल बरामद किया गया। मामले में विवेकानंद नगर थाना कवि नगर निवासी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मंगलवार को मुकदमा दर्ज हुआ है। साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की गई है।