मालिश के बहाने बुजुर्ग महिला की नकदी उड़ाई…
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर । शाहदरा के फर्श बाजार में मालिश करने के बहाने 80 साल की बुजुर्ग महिला के घर चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी महिला पीड़िता की मालिश के बाद बैग में रखे करीब 18 हजार रुपये नकदी और कपड़े लेकर फरार हो गई। पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पीड़िता 80 वर्षीय गायत्री देवी परिवार के साथ फर्श बाजार के महाराम मोहल्ला में रहती हैं। उनकी दो बेटियां हैं, जो शादीशुदा है। 27 अक्तूबर को वह घर पर अकेली थीं। इस दौरान एक महिला आई और बोली कि माताजी मालिश करा लो। गायत्री देवी ने मालिश के बाद महिला को 20 रुपये दे दिए। इसके बाद महिला कहने लगी की माताजी आपका घर बहुत गंदा हो गया है, मैं इसे साफ कर देती हूं। सफाई करने के बाद वह चली गई। अगले दिन 28 अक्तूबर को गायत्री देवी ने बैग चेक किया तो उसमें से 18 हजार रुपये गायब थे। दूसरे बैग से पकड़े भी गायब थे। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को जानकारी। फिर बेटी ने पुलिस को सूचना दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…