केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीते दिनों कैलाश गहलोत के घर पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 100 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने गहलोत के यहां छापेमारी में 35 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। वहीं 175 से ज्यादा बेनामी संपत्ति के बिल के दस्तावेज भी मिले हैं।
छापे में एक ड्राइवर के नाम से भी प्रॉपर्टी भी मिली है। वहीं 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के जेवरात भी मिले हैं। कहा जा रहा है कि इस मामले में ईडी और सीबीआई केस दर्ज कर सकती है।