शहीद दिवस पर 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाजों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया…

शहीद दिवस पर 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाजों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया…

सिद्धार्थनगर।। सशस्त्र सीमा बल 43 वाहिनी द्वारा वाहिनी मुख्यालय में 21 अक्टूबर शहीद दिवस के अवसर पर भारत के सुरक्षा बलों के शहीद जाबाज़ों को भावपूर्ण स्मरण किया गया l इस अवसर पर 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट अमित सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी) इस गौरवशाली दिवस पर सभी शहीदों के नाम पढ़ कर सुनाये तथा उनकी शहादत को नमन किया l कार्यवाहक कमान्डेंट ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने बताया कि देश की सुरक्षा व अखंडता को बनाये रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिको की शहादत हमे सदैव कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी।
इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारियो एवं अन्य बलकर्मियो ने देश के सुरक्षा बलों के शहीद जाबाज़ों को दो मिनट का मौन रखकर याद किया l

पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…