क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को आत्मनिर्भर व निर्भीक बनने के लिए किया जागरूक…

क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को आत्मनिर्भर व निर्भीक बनने के लिए किया जागरूक…

निगोहां मिशन-शक्ति अभियान को देखते हुए निगोहां क्षेत्राधिकारी सैयद नइमुल हसन ने निगोहां स्थित श्री सत्य नारायण तिवारी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दर्जनों छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरूक किया। अभियान में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह के साथ पुलिस टीम एवं महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं।

स्थानीय थाना कस्बे में स्थित इंटर कॉलेज में महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम के लिए दो दिन पहले से शुरू हुए अभियान के तहत मिशन शक्ति के तहत थाना निगोहां के कस्बा में स्थित श्री सत्य नारायण तिवारी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में क्षेत्राधिकारी सैयद नइमुल हसन के द्वारा समारोह में बताया गया कि सार्वजनिक स्थलों जैसे-चौराहों, बाजारों, कालेज, कोचिग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी, अभद्रता आदि घटनाओं को रोकने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत यूपी पुलिस की सुरक्षा संबंधी सेवाएं जैसे डायल 112 नंबर, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप 181 , महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने क्षेत्र में कार्य करने, शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुए उसका प्रयोग करने के लिए कहा गया। अवगत कराया कि सभी थानों में महिलाओं की सुरक्षा, सहायता हेतु एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जहां पर महिलाकर्मी ही महिलाओं की शिकायत सुनती है। महिलाओं के प्रति किया जागरूक । इस दौरान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भुवनेश चन्द्र शुक्ला व समस्त अध्यापक एवं दर्जनों छात्राएं उपस्थित रही।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…