चुनाव के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच कांग्रेस और एनसीपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर विचार विमर्श किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने शुक्रवार को बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह विचार विमर्श गुरुवार को दिल्ली में हुआ।

आधी-आधी सीटों का फॉर्मूला

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे। मलिक के अनुसार एनसीपी ने राज्य में 50:50 सीट बंटवारे का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि दोनों दल इस मुद्दे पर जल्द से जल्द अंतिम निर्णय करना चाहते हैं।

कांग्रेस ने 2014 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें दो की ही चुनावी नैया पार हो पायी थी। एनसीपी ने 22 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे जिनमें से चार को ही विजय मिल पाई थी।

महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं। मलिक ने बताया कि शुक्रवार को पवार ने राकांपा की कोर समिति में 2019 के लोकसभा चुनावों के बारे में विचार विमर्श किया।