पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वास्थ लाभ को मन्दिर व मज़ार पर हुई प्रार्थना…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कोरोना रिपोर्ट पाज़ीटिव आने और गुड़गाव के मेदांता मे वरिष्ठ डाक्टरों की देख रेख मे इलाज होने की खबर मिलने पर सपाईयों ने बड़े हनूमान मन्दिर में जहाँ पूजा अर्चना कर नेता के जल्द सवास्थ लाभ की कामना की वहीं नैनी में कमालुद्दीन बाबा की मज़ार पर अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने मत्था टेक कर कोरोना से जल्द से जल्द निजात की दुआ की। शहर दक्षिणी के युवा नेता राजेश यादव व श्यामू यादव के नेत्रित्व मे सपाईयों ने संगम किनारे बड़े हनूमान मन्दिर के अन्दर कोरोना के कारण प्रवेश न मिलने पर मन्दिर के प्रवेशद्वार पर खड़े हो कर नेता मुलायम सिंह के जल्द स्वास्थ लाभ और मंगल कामना के लिए प्रार्थना की वहीं अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो० शारिक़ मो० अज़हर, शाहिद प्रधान, सैफ फरीदी आदि ने दरगाह कमालुद
दीन के आस्ताने पर हाज़री लगाते हुए मुलायम सिंह की जल्द से जल्द मुकम्मल सेहतयाबी की दूआ की। जिज्ञांशू यादव, राममूरत यादव, आशीष पाल, लछमन सिंह, नितिन यादव आदि ने कटरा में हवन पूजन कर नेता जी के दिर्घायू की कामना की। महानगर मीडिया प्रभारी सै० मो० अस्करी ने बताया की मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना गुप्ता की कल कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आने की खबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के लिए जगहा जगहा प्रार्थनाएँ की और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर पूनाः उनका मार्गदर्शन प्राप्त हो इसकी कामना की। जल्द स्वास्थ लाभ की कामना करने वालों में विमलेश विश्वकर्मा, दिनेश प्रजापति, शंभू यादव, शरद कुमार, छोटू कनौजिया, रितेश जायसवाल, विजय सोनकर, सन्दीप पटेल, त्रिलोक सोनकर, महेश निषाद, सीपू शुक्ला, मो० सुफियान आदि थे।
पत्रकार मोहम्मद इरफान खान की रिपोर्ट…