ज़िलाधकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने ग्राम प्रधानों से की अपील…

ज़िलाधकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने ग्राम प्रधानों से की अपील…

उधम सिंह नगर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपद के समस्त सम्मानित ग्राम प्रधानो से अपील करते हुये कहा कि त्यौहारो व सर्दी का सीजन प्रारम्भ होने वाला है। विशेषज्ञों द्वारा यह भी जानकारी दी जा रही है कि कोविड-19 संक्रमण सर्दियों मे बढने की आशंका जतायी जा रही है। उन्होने सभी जनपद वासियों से संक्रमण के खतरे को देखते हुये विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि गांव के मुख्यिां होने के नाते अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जन जागरूकता के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दे। उन्होने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिये मास्क, सामाजिक दूरी, सैनेटाइज, समय-समय पर हाथ को धोना, अपने आस-पास विशेष साफ-सफाई रखने की विशेष जरूरत है। उन्होने कहा कि भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जारी गाईड लाइनों का लोगों को अनुपालन करने हेतु लोगों को पे्ररित करें। उन्होने कहा कि यदि हम कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिये टीम भावना के साथ कार्य करे तो निःसंकोच संक्रमण को दूर भगाने में कामयाब होगें।

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…