हुसैनी मुवमेन्ट संस्था ने रेलवे स्टेशन पर बाँटी एक हज़ार पानी की बोतल और मास्क…
प्रयागरा/उत्तर प्रदेश:- इराक़ के करबला शहर में तीन दिन के भूखे प्यासे शहीद कर दिए गए हज़रत इमाम हुसैन और ७१ अन्य शहीदों की याद मे हुसैनी मुवमेन्ट से जुड़े युवाओ ने रेलवे स्टेशन के बाहर राहगीरों को पानी की बोतल, बिस्किट के पैकेट और मास्क बाँटने के साथ इमाम हुसैन के इन्सानियत की खातिर दी गई अज़ीम क़ुरबानी ने समबन्धित पैग़ामी परचे बाँटे। मोहम्मद इमरान, यूशा आब्दी, साक़िब रज़ा, ताबिश नक़वी, बिलाल हैदर, अदनान, सै०अब्बास हुसैन, इरफान मेंहदी, अख्तर अब्बास, शौज़फ अब्बास,मोहम्मद अब्बास, टीपू हुसैन आब्दी आदि युवाओं ने इमाम हुसैन के पैग़ाम के परचे बाँटे जिसमे हुसैन ने क्यों करबला के मैदान में अपने भरे कुनबे को राहे हक़ में क़ुरबान किया,क्यूँ उनहोने यज़ीद जैसे दुनिया के पहले आतंवादी के हाँथों पर बैयत नहीं की,भारत के लोगों से उनको क्यूँ सब से ज़्यादा मोहब्बत थी जो वह भारत आना चाहते थे। बाँटे गए परचे में इमाम हुसैन की क़ुरबानी का विस्त्रित लेख लोगो से साझा किया गया।
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…