अलग-अलग जनपदों में दर्ज कराये गये 04 अभियोगों में वांछित व रूपये 15-15 हजार के पुरस्कार घोषित 02 तस्करों को हरदोई से किया गया गिरफ्तार…
एसटीएफः विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थ (डोडा/अफीम) की आपूर्ति करने वाले गिरोहों के विरूद्ध एसटीएफ द्वारा पूर्व में अलग-अलग जनपदों में दर्ज कराये गये 04 अभियोगों में वांछित व रूपये 15-15 हजार के पुरस्कार घोषित 02 तस्करों को हरदोई से किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 02-10-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को, विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थ (डोडा/अफीम) की आपूर्ति करने वाले गिरोहों के विरूद्ध एसटीएफ द्वारा पूर्व में अलग-अलग जनपदों में दर्ज कराये गये 04 अभियोगों में वांछित व रूपये 15-15 हजार के पुरस्कार घोषित 02 तस्करों को हरदोई से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- मो0 अकरम पुत्र हसरत अली नि0 परेवा कुईया, थाना भुता बरेली, जनपद बरेली।
2- मो0 असलम पुत्र हसरत अली नि0 परेवा कुईया, थाना भुता बरेली, जनपद बरेली।
जैसा की पूर्व से ही अवगत है कि एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 30-09-2019 को 25 कुन्तल अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर, थाना कोतवाली देहात, जनपद हरदोई में मु0अ0सं0 544/2019 का अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया था। इसी प्रकार दिनांक 11-02-2020 को 02 मादक पदार्थ तस्करों को 07.50 कुन्टल डोडा के साथ गिरफ्तार कर थाना-सुरसा, जनपद-हरदोई में मु0अ0सं0 32/2020 पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया था। दिनांक 17-05-2020 को 04 किग्रा अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना-गदागंज, जनपद-रायबरेली पर मु0अ0सं0 105/2020 पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया। दिनांक 22-06-2020 को 04 तस्करों को 05 किग्रा अफीम के साथ गिरफ्तार कर थाना-बछरावां, जनपद-रायबरेली पर मु0अ0सं0 327, 328, 329, 330/2020 पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया था। उपरोक्त सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया था कि उन लोगों का काम अवैध मादक पदार्थ (डोडा/अफीम) पहुचाना था। जबकि इस पूरी तस्करी के पीछे बरेली निवासी 02 भाई अकरम व असलम मुख्य सरगना है। जो मादक पदार्थ की तस्करी बड़े स्तर पर स्वंय सामने न आकर हम लोगों से कराते है।
अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना अकरम व असलम, जो सुरसा कस्बा में देखे गये है। इस सूचना पर श्री अमित कुमार नागर पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री विनोद सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 रूद्र नारायण उपाध्याय, मु0आ0 संतोष सिंह, मु0आ0 अंजनी यादव की एक टीम गठित कर जनपद हरदोई के लिए रवाना की गयी।
एसटीएफ टीम को जनपद हरदोई पहुचने पर जानकारी प्राप्त हुई कि कस्बा सुरसा, हरदोई में अभियुक्त अकरम व असलम किसी व्यक्ति का इन्तजार कर रहे हैं इस सूचना पर एसटीएफ टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर इनामी तस्करों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह अपने कैरियरों के माध्यम से गढ़वा, रांची झारखण्ड राज्य से अवैध मादक पदार्थ (डोडा/अफीम) लगभग 01 लाख रूपये प्रति किग्रा के हिसाब से मंगाकर पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदांें में रू0 05 लाख प्रति किग्रा के हिसाब से भारी मुनाफा लेकर लोगो को बेंचते है।
अभियुक्त अकरम व असलम का ज्ञात हुआ आपराधिक इतिहासः-
क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 544/2019 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली देहात हरदोई
2 32/2020 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट सुरसा हरदोई
3 105/2020 8/18/23 (सी) एनडीपीएस एक्ट गदागंज रायबरेली
4 327/2020 8/18/23 (सी) एनडीपीएस एक्ट बछरांवा रायबरेली
5 328/2020 8/18/23 (सी) एनडीपीएस एक्ट बछरांवा रायबरेली
6 329/2020 8/18/23 (सी) एनडीपीएस एक्ट बछरांवा रायबरेली
7 330/2020 8/18/23 (सी) एनडीपीएस एक्ट बछरांवा रायबरेली
8 22/2020 323, 325, 504, 506 भादवि भुता बरेली बरेली
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को थाना सुरसा, जनपद हरदोई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2020 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…