कोठी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से 4 व्यक्तियों को भेजा जेल…
बाराबंकी l उत्तर प्रदेश कोठी पुलिस को 60 ग्राम मार्फीन 2 किलो गांजा बरामद पकड़े गए आरोपीयो पर कार्यवाही कर जेल भेजा बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गठित टीम में कोठी पुलिस ने बीते 24 घंटे के अंदर कोठी थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद से दो व्यक्तियों के पास अलग-अलग 30 30 ग्राम मार्फीन एसआई प्रदीप यादव ने बरामद की पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर लोनी कटर थाना क्षेत्र के लड़ाई पुरवा मजरे दूंदी पुर गांव निवासी राम केबल पुत्र दीपक व अंबिका प्रसाद पुत्र संतराम है उधर कोठी थाना प्रभारी शैलेश सिंह यादव ने बताया कि आचकामऊमोड़ के पास एसआई लक्ष्मीकांत सिंह ने दो व्यक्तियों के पास से 2 किलो गांजा बरामद किया जिसमें लखनऊ जनपद अमेठी थाना क्षेत्र के पूरे मनी मनोहर मजरे मोहनलालगंज निवासी मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शकील व रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के थासीसरायपुरवा निवासी राम कुमार पुत्र राम गुलाम शामिल है पकड़े गए चारों आरोपियों को जेल भेजा गया l
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल रिपोर्ट…