प्रधान ने स्वास्थ्य स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत घर में की बैठक…
बैठक में लोगों को स्वास्थ्य स्वच्छता व कोविड-19 संबंधित दी गई जानकारियां…
मोहनलालगंज देश में फैल रही लगातार बीमारियों से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं वही आज मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत देहवा घर मे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पोषण समिति की बैठक की गई निम्न विन्दुओ पर चर्चा की गयी दिमाकी बुखार संचारी रोग जन जागरूकता के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी इस अभियान के तहत आशा घर घर जाकर दिमाकी बुखार एवं साफ सफाई के विषय में जानकारी प्रदान करेगी तथा साथ साथ कोविड -19 के विषय में जानकारी देंगी इन बीमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई एवं दूरी बनाए रखने थोड़ी थोड़ी देर में सभी को साबुन एवं सैनिटाइजर से हाथों साफ करते रहना चाहिए मुह पर मास्क एवं रुमाल का प्रयोग करे ,अनजाने व्यक्ति से ज्यादा बात न करे , इधर उधर थूके नही कूडे को सही स्थान पर डाले एल्बेंडाजोल टेबलेट बच्चो को आशा लोगो के साथ बच्चो को दिया जा रहा और मास्क भी वितरण किया गया निम्न सम्बंधित जानकारी दी गयी कार्यक्रम में उपस्थित लवकुश यादव प्रधान जिला महासचिव प्रधान संगठन लखनऊ
आशा यादव (आशा) कांती, (आशा)सरोजन)(आशा)लालू यादव प्रदीपकुमार सफाईकर्मी।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…