मार्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता की हत्या…
दो दिन पहले ही पार्टी में हुए थे शामिल…
पटना: बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी जयंत मण्डल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा ‘राजू बाबा’ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।बेउर थाना के अंतर्गत तेज प्रताप नगर में सीताराम उत्सव हाल के पास बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने राजू बाबा के कनपटी पर गोली मार दी। भाजपा नेता राजू बाबा का मौके पर मौत हो गयी।
यह घटना लगभग सुबह के 6 बजे का है, जब राजू बाबा मॉर्निंग वॉक पर थे,मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अभी दो दिन पहले ही राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा बीजेपी में शामिल हुए थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…