योगी सरकार में ब्राहमणों पर हो रहे अत्याचार से निराश एबीवीपी और संघ से जुड़े दो दर्जन नेताओं ने ग्रहण की सपा की सदस्यता…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- पूर्व कैबिनेट मंत्री पण्डित अभिषेक मिश्रा के आगमन पर हीरा हलवाई चौराहे पर जहाँ देव बोस, मो०शारिक़, जॉन्टी यादव, रणधीर यादव,मुशीर अहमद, वीरु पासी, मोहम्मद अज़हर, सैय्यद मोहम्मद अस्करी समेत भाजपा एबीवीपी,संघ छोड़ कर सपा में शामिल हुए दो दर्जन से अधिक भाजपाईयों ने अखिलेश यादव की नितियों मे आस्था रखते हुए अभिषेक मिश्रा व प्रदीप तिवारी का शंखनाद कर ज़ोरदार स्वागत किया वहीं पण्डित अभिषेक मिश्रा के समक्ष भगवा गमछा फेंक कर सपाई लाल टोपी और लाल गमछा धारण कर जय परशूराम का उद्धघोष किया। महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की योगी सरकार में जिस तरहा ब्राहमणों पर अत्याचार हो रहा है उससे ब्राहमण समाज मे रोष पनप रहा है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता देव बोस के नेत्रित्व में एबीवीपी के संगठन मंत्री व छात्र नेता हर्ष मिश्रा, ज़िला संयोजक आकाश पाठक, ज़िला प्रवक्ता अखिलेश मिश्र, काशी विध्यापीठ के छात्र नेता नेजीवता पण्डित, गोलू पाठक, प्रिंस पाठक, अंकित तिवारी और भाजपा से जुड़े सदस्य छात्र नेता शांतनु तिवारी के साथ अनुराग पाण्डेय, अंकुर मिश्रा, अमित त्रिपाठी, अंकित शुक्ला,शिवम द्विवेदी, पीयुष द्विवेदी,लकी त्रिपाठी, सिद्धार्थ तिवारी,हैप्पी तिवारी, विवेक पुष्कर ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं भाजपा नेता प्रियान्शू मिश्रा के साथ आनंद मिश्र, अखिलेश द्विवेदी, मयंक पाण्डेय, अमित तिवारी, अभिषेक पाल, अम्बुज दूबे तथा विशाल मिश्रा के नेत्रित्व में भी सैकड़ों ब्राहमण युवाओं ने भाजपा छोड़ सपा का दामन थामा। भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में आने वाले ब्राहमणों का भगवा वस्त्र धारण किए बटूकों ने शंख की ध्वनी और फूल माला से स्वागत करने के साथ मंत्रोचार कर स्वागत समारोह को भक्ति मय कर दिया। कार्यकर्ताओं ने ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव व महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की मौजूदगी में पूर्व कैबिनेट मंत्री पण्डित अभिषेक मिश्रा और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी को भगवान परशूराम का विशाल चित्र भेंट कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अभिषेक रंजन, अंकित केसरवानी, मो०अज़हर, साहब, गुड्डू आदि शामिल रहे।
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…