अटल वाजपेई के सहारे आप पार्टी, बाह को प्रदेश का 76वां जिला बनाये जाने की उठाई मांग
आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से अभी तक भारतीय जनता पार्टी ही राजनीति करती थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी भी अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम के सहारे अपनी नाव को पार लगाने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने प्रेसवार्ता कर बाह को अटल नगर नाम से नया जिला बनाये जाने की मांग उठाई है। आप पार्टी ने सरकार से एक माह में इस पर कार्य शुरु करने की अपील की है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
आप पार्टी के सांसद उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं तो उसी क्रम में आप पार्टी आगरा ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को उनके कार्य व कद के अनुसार सम्मान दिलाने का बीड़ा उठाया है और बाह को 76वां जिला घोषित कर अटल नगर नाम रखने की मांग की है।
आप पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेई का कहना है कि भाजपा पार्टी ने पूरी तरह से अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम को भुनाया। उनके स्वर्गवास होने के बाद भी उनकी अस्थि कलश को लेकर पूरे देश में भ्रमण किया। यात्राएं निकाली गई लेकिन उनके नाम को वह सम्मान और व्यवस्थित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अटल जी का पैतृक गांव बटेश्वर आज भी विकास की बाट जोह रहा है जबकि उसे पर्यटन नगरी बनाए जाने के लिए कब से आवाज उठाई जा रही है।
कपिल वाजपेयी का कहना है कि बाह को जिला बनाये जाने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है लेकिन इसको अमली जामा नहीं पहनाया जा रहा है इसके पीछे सिर्फ अटल जी के ब्राह्मण होना है।
सवांददाता, के,के,कुशवाहा