गोकुल ओली कुमाऊं सभासद संगठन मे बने सचिव…
खटीमा गोकुल होली को बनाया गया सभासद संगठन का सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया वार्ड नंबर 1 खटीमा के सभासद गोकुल ओली को कार्यकारिणी में सचिव बनाया गया वह सभासदों की समस्या के लिए संघर्ष करेंगे और उन्हें हर हाल में न्याय दिलाएंगे गोकुल ओली खटीमा नगर पालिका के एक तेजतर्रार सभासद है वह लगातार नगर वासियों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहते हैं आज उन्होंने वार्ड नंबर 1 कई गलियों का दौरा भी किया वार्ड नंबर 1 के लोगों ने उनका स्वागत किया और खटीमा नगर पालिका की अध्यक्ष और सभासदों ने भी उनका स्वागत किया
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…