तमंचे से गोली मारकर भागता हुआ हमलावर वीडियो में हुआ कैद, पुलिस की कार्यवाई पर उठे सवाल…
आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 26 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक हाथ में तमंचा लहराते हुए भागा जा रहा है और पीछे से गांव वालों की भीड़ हमलावर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है। बीती 23 सितंबर की तारीख को पंकज उर्फ बनिया नाम के व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। आज की स्थिति में पंकज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचाररत है तो वहीं सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है। उस वीडियो में पीड़ित पंकज पर हमला करने वाला हमलावर हाथ में तमंचा लेकर भाग रहा है और पब्लिक उसे रोकने का प्रयास कर रही है।
हालांकि इस मामले में थाना मलपुरा पुलिस ने हमलावर को मय तमंचे के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मगर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ गया है। थाना पुलिस ने पंकज पर हमला करने वाले आरोपी को तो जेल भेज दिया लेकिन पुलिस ने अभी तक उस व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे आरोपी तमंचा खरीद कर लाया था। ऐसे में मलपुरा थाना पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।
पत्रकार, के,के,कुशवाहा की रिपोर्ट…