पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक पद पर वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र पांडे मनोनीत…
एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर दी बधाई…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज क्षेत्र के कालेवीर बाबा मंदिर के प्रांगण में पत्रकार एकता वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देवेन्द्र पाण्डेय को पत्रकार एकता वेल्फेयर एसोसिएशन का संरक्षक मनोनीत किया गया। इस दौरान वहाँ पर मौजूद सभी लोगों ने उनको बधाई दी। साथ ही पत्रकार एकता वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी, महामंत्री राजेश मिश्रा उपाध्यक्ष धीरेंद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष अनुराग तिवारी महासचिव अवनीश पांडे वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार सिंह अजय अवस्थी पंकज त्रिवेदी व अन्य सभी सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर एसोसिएशन में उनका स्वागत किया।
नवनियुक्त संरक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने संबोधन में बताया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहेंगे व उन्होंने उनको इस पद पर मनोनीत करने के लिए एसोसिएशन को धन्यवाद दिया। इस दौरान वहाँ पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि व व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, पूर्व प्रधान व समाजसेवी अरूणेश प्रताप सिंह (दल्लू), वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राज किशोर रावत (राजू), वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश सिंह व मौजूद अन्य सभी लोगों ने माला पहनाकर उन्हें बधाई दी।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…