कोविड-19 के नियंत्रण को उठायें आवष्यक कदम…

कोविड-19 के नियंत्रण को उठायें आवष्यक कदम…

विकास/निर्माण कार्यों की गति में तेजी लाई जाये-जी0एस0प्रियदर्षी…

ध्यान दें कि विद्युत ट्रांसफार्मर लाने, ले जाने का खर्चा विभाग देगा, न कि लाभार्थी। महिला अपराधों की रोकथाम हेतु वन स्टाप सेन्टर को सक्रिय रखा जाये…

कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0प्रियदर्षी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण व उपचार तथा जिले में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्षी ने कहा कि जिले के अर्बन क्षेत्र में केस ज्यादा निकल रहे हैं, इस पर तथा कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर विषेष ध्यान दिया जाये। कोरोना से बचाव के लिये सभी लोगों को आइवरमेक्टीन टेबलेट अभियान चलाकर खिलाई जायें। संचालित विषेष स्वच्छता अभियान के दौरान डोर टू डोर सर्वे भी किया जा रहा है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्षन टीम को भी सर्विलांस टीम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे कहीं कोई बीमार हो तो तुरंत जानकारी मिल सकती है। बैठक में बताया गया कि अब तक कुल 85122 सेम्पिल लिये गये हैं, जिनमें 1199 पाॅजेटिव केस मिले हैं। वर्तमान में 119 एक्टिव केस हैं। आयुक्त व जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिक्षक की उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो व अथक प्रयासांे की प्रषंसा की।
मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्षी ने कहा कि गौषाला निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों की गति धीमी है, यह स्थिति ठीक नहीं है। सभी विकास/निर्माण कार्यों की गति में तेजी लाई जाये। उद्यमों के लिये बैंकों द्वारा प्राथमिकता से ऋण वितरित किये जायें। समस्त पात्रों को गोल्डन कार्डों से लाभांवित कराने के लिये सीएचसी स्तर पर समीक्षा की जाये। सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई और पानी की व्यवस्था पर विषेष ध्यान दंे। मण्डलायुक्त ने निर्देष दिये कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों से कराया जाये। शासन के नियमानुसार गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन के अन्दर कराया जाये। मार्गो के चैड़ीकरण कार्य में पोल षिफ्टिंग वर्क तेजी से कराकर कार्य समय से पूर्ण कराया जाये। अधिषाषी अभियंता विद्युत विषेष ध्यान दें कि ट्रांसफार्मर लाने, लेजाने का खर्चा विभाग देगा, न कि लाभार्थी। स्टोर पर इस बात को बड़े अक्षरों में लिखवाया भी जाये। थाना/तहसील दिवसों पर बिल करेक्षन कैम्प भी लगवाये जायें। विद्युत समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाये।
मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्षी ने कहा कि जिले में महिला अपराधों की रोकथाम हेतु वन स्टाप सेन्टर को सक्रिय रखा जाये एसपी/एएसपी समय समय पर निरीक्षण भी करते रहें। रेस्क्यू वाहन के स्थान पर अब 112 नं0 गाड़ी यूज की जा रही है। बैठक में बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 96875 पात्र परिवारों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, इनमें से 2537 मरीजों ने गोल्डन कार्ड का लाभ लिया है। खाद्य आपूर्ति के सम्बन्ध मंे बताया गया कि जिले में अन्त्योदय राषन कार्ड 27593 तथा पात्र गृहस्थी कार्ड 224307 हैं, जिनमें आधार सीडिंग का कार्य 99.17 प्रतिषत हो चुका है। कुल आवंटित खाद्यान्न का 93.14 प्रतिषत खाद्यान्न वितरण आधार आॅथेन्टिकेषन से किया जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना में 223 आवेदन प्राप्त हुये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अधिषाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—————
नोडल अधिकारी ने ब्लाक सोरों के ग्राम चन्दनपुर गऊपुरा में जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित की।

कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0प्रियदर्षी ने जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लाक सोरों के ग्राम चन्दनपुर गऊपुरा में पहुंचकर विद्यालय प्रांगण में जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर उनका निस्तारण कराया। स्कूली बच्चों को ड्रेस भी वितरित की।
मण्डलायुक्त ने कहा कि विद्यालय प्रांगण में बच्चों के लिये झूले भी लगवाये जायें। गांव के पंचायत घर, प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र एवं बारात घर की मरम्मत व रंगाई पुताई कराकर ठीक करा लें। निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई के लिये सफाईकर्मी तैनात कर उसे जिम्मेदारी दी जाये।
मण्डलायुक्त ने गांव की निगरानी समितिं, सर्विलांस टीम एवं ग्रामवासियों से विद्यालय में पढ़ाई, आंगनबाड़ी, विद्युत, राषन आपूर्ति व अन्य विकास कार्यों के सम्बन्ध में आवष्यक पूंछताछ कर योजनाओं के संचालन की जानकारी ली। बताया गया कि गांव में मात्र 3 हैण्डपम्प खराब हैं शेष चालू हैं। सर्विलांस टीम द्वारा पूरे गांव का सर्वे कर लिया गया है। ग्रामवासियों ने कुछ इन्टरलाकिंग कार्य अधूरे पड़े होने, बारातघर/अस्पताल की मरम्मत व हैण्डपम्प मरम्मत कराने की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————-
नोडल अधिकारी ने सोरों की मलिन बस्ती का किया औचक निरीक्षण।
कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0प्रियदर्षी ने जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के साथ नगर पालिका सोरों में कोतवाली के निकट स्थित वार्ड नं0 11 स्थित मौहल्ला कटरा मठ, मलिन बस्ती का मौके पर औचक निरीक्षण किया। वहां के निवासियों से गलियों, नालियों की साफ सफाई, पेयजल, लाइट, कूड़ा निस्तारण व समस्याओं के सम्बन्ध में पूंछताछ कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। यहां पेयजल की समस्या लोगों द्वारा बताई गई। उन्होंने तत्काल समस्या का निस्तारण कर कम से कम 8 घण्टे पेयजल सप्लाई देने के अधिकारियों को निर्देष दिये।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…