सड़क पर फेंकी गयी एक्सपायर डेट की दवाइयाँ…
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से की नष्ट…
आगरा/उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए आगरा जलेसर सड़क पर खांडा बाईपास सड़क किनारे एक्सपायर हुई दवाइयों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेंक दिया। दवाइयों में से आ रही दुर्गंध से लोगों ने जाकर देखा तो सड़क किनारे कृषि से संबंधित जहरीली कीटनाशक दवाइयों का ढ़ेर लगा हुआ था जो एक्सपायरी डेट की थी।
एक्सपायरी डेट की इन दवाइयों के इस तरह पड़े रहने से अनहोनी की घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। ग्राम प्रधान उमेश यादव तथा पागल सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के समक्ष दवाइयों को आग लगाकर नष्ट कर दिया। वहीं सूचना देने के बाद स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। दवाइयों के खुले में फेंकने के कारण बच्चों की पहुंच में आने पर कोई अनहोनी घटना हो सकती थी या आवारा पशु के संपर्क में आने से उसकी मौत हो सकती थी।
सड़क के किनारे फेंकी गयी दवाईयों में मिलडोवन, बीओसुन, जिगर आदि दवाएं शामिल हैं। यह सभी दवाएं प्राइवेट दुकान की थी और केवल कृषि के उपयोग में ही आने वाली है। कूड़े के ढेर में पड़ी यह दवाइयां इंसानों सहित पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। नियमानुसार दवाइयां वेस्ट होने पर गड्ढे में दबाई जानी चाहिए लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा इन्हें खुले में फेंक दिया गया है।
पत्रकार, के,के,कुशवाहा की रिपोर्ट…