*लापरवाही की हद…अस्पताल में चूहों ने शव को कुतरा….*
*फिर भी दिल नहीं पसीजा, एक लाख लेने के बाद ही परिवार को दिया शव*
*इंदौर (मध्य प्रदेश)।* इंदौर में 87 साल के बुजुर्ग के शव को अस्पताल में चूहों ने कुतरा, उसके बावजूद एक लाख जमा करने के बाद ही अस्पताल ने परिवार वालों को बॉडी दी। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
इंदौर में कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले एक और अस्पताल ने सोमवार को मानवता को शर्मसार कर दिया। अन्नपूर्णा इलाके में स्थित यूनीक अस्पताल में तीन दिन पहले भर्ती हुए 87 साल के बुजुर्ग की रविवार देर रात मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि अस्पताल ने शव को रखने में लापरवाही दिखाई, पूरी बॉडी को चूहों ने कुतर दिया। परिजन को शव तभी सौंपा गया, जब उन्होने एक लाख का बिल चुका दिया।
मामला सामने आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच एडीएम अजय देव शर्मा करेंगे। शव के आंख में गंभीर घाव पाए गए।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*