जिलास्तरीय समिति डीएलसी की बैठक…

जिलास्तरीय समिति डीएलसी की बैठक…

डीएम ने दिए निर्देश…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2020-21 मत्स्य विभाग जिलास्तरीय समिति डीएलसी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। सहायक निदेषक मत्सय ने जनपद की मत्सय सम्पदा के आधार पर जनपद की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में मछुआ समुदाय की आवादी लगभग 12625 है।
जनपद में कुल 801 ग्राम सभा तालाब है, जिनका क्षेत्रफल 383.56 हैक्टेयर है। जिसमें से 0.2 हेक्टेयर से बडे 624 तालाब है। विभाग द्वारा अब तक 619 लाभार्थियों को 362.25 हैक्टेयर के ग्राम सभा के 10 वर्षीय पटटे दिये जा चुके है। जनपद में निजी क्षेत्र के 73 तथा 6 विभागीय तालाबों में मत्स्य पालन किया जा रहा है। जनपद में 01 मत्स्य प्रक्षेत्र, 01 निजी हैचरी तथा 02 फिश फीड मिलें है। जनपद में कुल मत्स्य उत्पादन लगभग 67396 किलो ग्राम है। उन्होने योजना के बारे में विस्तार से बताया कि इस योजन का मुख्य लक्ष्य मछुआरों व मत्स्य पालकों की आय को दो गुना करना और रोजगार सृजन करना है, इसके अलावा उन्हे सामाजिक व आर्थिक जोखिम से सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के लाभार्थी को कुल लागत की 40 प्रतिषत धनराशि तथा अनुसूचित जाति, जन जाति के लाभार्थी को कुल लागात की 60 प्रतिशत धनराशि अनुदान के रूप में शासन की ओर से दी जायेगी। जोकि डी बी टी एल के माध्यम से लाभार्थी के खातें में सीधे हस्तान्तरित की जायेगी। इस योजना में मछुआ समाज के व्यक्तियों के अतिरिक्त मछली पालन से जुडे व्यक्ति भी पात्रता की श्रेणी मे आते है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर., जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक कृष्ण कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य डा. टी कुमार, उपायुक्त मनरेगा, अधि. अभि. सिंचाई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीग आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…