शराब तस्कर गिरफ्तार लगभग 37 लाख 22 हजार रूपये कीमत की अवैध शराब एक डीसीएम बरामद…
जनपद भदोही/थाना भदोही दिनांक 15.09.2020 को थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सेवा सदन स्कूल नरोत्तमपुर मोढ़ के पास शराब तस्कर अनार सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम में छुपाकर तस्करी हेतु ले जायी जा रही लगभग 37 लाख 22 हजार रूपये कीमत की 705 पेटी अवैध शराब व 01 डीसीएम बरामद हुयी।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बरामद अवैध शराब को गैर प्रांत से लाना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना भदोही पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अनार सिंह निवासी बनानिया थाना कालीपीठ जिला राजगढ़।
बरामदगी
1-लगभग 37 लाख 22 हजार रूपये कीमत की 705 पेटी अवैध शराब।
2-एक डीसीएम।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…