नवागंतुक डीएम ने चकरनगर क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: नवागंतुक जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र चकरनगर में निर्माणाधीन इमारतों का जायजा लिया। इस मौके पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्र के इकलौते मॉडल पार्क का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से खर्च की गई धनराशि की जानकारी ली। खंड विकास कार्यालय पहुंचे निरीक्षण अधिकारी ने संबंधित अधिकारी से क्षेत्र में हो रहे कार्यों की विशेष जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नवागंतुक डीएम श्रुति सिंह ने आज क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खण्ड विकास कार्यालय का निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी दीनदयाल वर्मा से मनरेगा सहित क्षेत्र में संचालित कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में 75 फीसदी आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, किंतु इस वर्ष कोई भी आवास योजना नहीं दी गई। इसके उपरांत निरीक्षण अधिकारी ने निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारियों से अनुमानित लागत और समय अवधि में इमारत तैयार होने की जांनकारी ली। सिंडौस में निरीक्षण अधिकारी ने महिला समूह के माध्यम से निर्माणधीन यमुना पारी बकरी केन्द्र का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया। यही समीप में बने मॉडल स्मार्ट पार्क के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी से जांनकारी ली। इसी क्रम में निरीक्षण अधिकारी ने डिभौली गया प्रसाद वर्मा डिग्री कॉलेज तथा जौंनानी के समीप बनाए जा रहे बकरी पालन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, खंड विकास अधिकारी दीनदयाल वर्मा, सीएफओ तवरेज आलम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…