*डीएम के ड्राइवरों को नियमित न करने को चुनौती,जवाब तलब*
*सितंबर रविवार 13-9-2020*
*प्रयागराज/उत्तर प्रदेश* इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कौशाम्बी में जिलाधिकारी के ड्राइवर पद पर जून 1997 से कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण मामले में राज्य सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।
यह आदेश न्यायमूर्ति शशिकान्त गुप्ता तथा न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने भगवान दीन व धर्मराज की विशेष अपील पर दिया है। मालूम हो कि 11 जून 97 में कौशाम्बी जिला बना। सरकार ने जिलाधिकारी को अंबेसडर कार व दो ड्राइवर की स्वीकृति दी। याचीगण को 12 सौ रूपये प्रतिमाह ड्राइवर पर रखा गया। 2002 में सेवा नियमित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। जिसे नहीं माना गया और 2003 में भर्ती निकाली गई। जिस पर हाईकोर्ट ने सौ फीसदी आरक्षण देने के कारण रोक लगा दी। फिर से 2007 में पद भरने को विज्ञापन जारी किया गया। एक पद ओबीसी व दूसरा एससी के लिए आरक्षित था। जिसे चुनौती दी गयी। तर्क दिया गया कि दोनों पद आरक्षित नहीं किया जा सकता। पहले पद विज्ञापित नहीं हुआ था इसलिए इन पदों को बैकलाग नहीं मान सकते। लंबे समय से कार्यरत याचियों को नियमित किया जाय। हालांकि इसी विज्ञापन से धर्मराज ड्राइवर नियुक्त किया गया है। भगवान दीन को संग्रह अमीन का चपरासी नियुक्त किया गया है।
हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सौ फीसदी आरक्षण देने के कारण वर्ष 2003 व वर्ष 2007 की भर्ती रद्द कर दी। इससे एक याची की भी नियुक्ति निरस्त हो गयी। एकलपीठ के इस आदेश को विशेष अपील में चुनौती दी गयी है। याची अधिवक्ता का कहना है कि सेवा नियमित करने की नियमावली की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट ने उमा देवी केस में अस्थायी कर्मी की सेवा नियमित करने की छूट दी है। जिस पर एकलपीठ के आदेश में विचार नहीं किया गया है। अपील की अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद होगी।