पूर्व मंत्री स्वर्गीय जमुना प्रसाद बोस की अस्थियाँ संगम में विसर्जित…

पूर्व मंत्री स्वर्गीय जमुना प्रसाद बोस की अस्थियाँ संगम में विसर्जित…

आज़ाद हिन्द फौज के सिपाही जमुना प्रसाद बोस के अस्थी विसर्जन में सपा पदाधिकारीयों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की…

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री और चार बार विधायक रह चुके, बुंदेलखंड के “गाँधी“ कहे जाने वाले जमुना प्रसाद बोस की अस्थियां आज संगम में विसर्जित कर दी गई l उनके छोटे सुपुत्र श्री शैलेश बोस ने आज यहां आकर तीर्थ पुरोहित ‘दाई पंडा ‘के परिजनों द्वारा कराई गई पिण्डदान और परम्परा के अनुसार अस्थि विसर्जन किया।
मालूम हो कि बुंदेलखंड के गांधीवादी नेता, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी के करीबी रहे पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस का निधन गत 7 सितंबर को लखनऊ में कोरोना के चलते हो गया था। बांदा जनपद निवासी 95 वर्षीय स्व जमुना प्रसाद बोस जी अंग्रेजी हुकूमत के ख़िलाफ़ सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में सिपाही थे। इसी के चलते उनके नाम के आगे “बोस “उपनाम जुड़ गया था l 1974 में सोसलिस्ट पार्टी पहली बार विधायक बने श्री जमुना प्रसाद बोस जी मुख्‍य मंत्री श्री राम नरेश यादव के मंत्री मंडल में पंचायती राज मंत्री बने l पूर्व मुख्यमंत्री मा मुलायम सिंह यादव के मंत्रिमंडल में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री रहे स्व बोस कुल चार बार विधायक रहे हैं । समाजवादी मूल्यों के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित करने वाले स्व बोस जी ने सार्वजनिक जीवन में कर्मठता, ईमानदारी, सादगी की मिशाल पेश किया l इनका परिवार बांदा जनपद के खिन्नी नाका मोहल्ले में आज भी किराया के मकान में रहता है l
अस्थि विसर्जन के दौरान स्थानीय सपा जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, डॉ निर्भय सिंह पटेल, डॉ मानसिंह यादव, दान बहादुर मधुर, जिला उपाध्यक्ष गण राम सुमेर पाल, अनिल कुमार यादव, दूध नाथ पटेल, सै०मो०अस्करी, रवींद्र यादव एडवोकेट, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, कुलदीप यादव, सोम कुमार, अशोक कुमार निगम, रमेश विश्वकर्मा, राजेश शुक्ला, रिपूसुदन यादव, बबलू पासी, मो. अजहर, आदि मौजूद रहे l

पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…