क्या हमारा भविष्य खोखला होगा: डॉ. ज़ूबी सफ़ीना…
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश आज मुरादाबाद पब्लिक स्कूल में एक गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जानी मानी लेखिका और मनोवैज्ञानिक तथा ए एस क्रिएटिव स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. ज़ूबी सफ़ीना और उनके पति, श्री वसीम अहमद, जो मुरादाबाद के बड़े समझ सेवी तथा ए एस फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं, मौजूद थे। स्कूल की अध्यापिका तरन्नुम परवीन ने अपने स्पीच में कहा कि हमें ज़रूरत है कि बच्चों की परवरिश पर खास ध्यान दिया जाए ताकि वो स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर सकें। राहिला तस्नीम ने भी इस बात पर ज़ोर दिया कि आज के दौर में इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को जो कचरा परोसा जा रहा है उस पर हमें नज़र रखनी होगी। मिस माहरुख ख़ान माही ने कहा कि बच्चों की मानसिकता को स्वस्थ रूप में देखने के लिये माता पिता के साथ साथ हम टीचर्स की भी बराबर की ज़िम्मेदारी है जिसे हमें पूरी ईमानदारी से अदा करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वसीम अहमद ने अपने द्वारा शुरू किये जाने वाले स्कूल और दुसरे शैक्षिक संस्थानों की परियोजनाओं की जानकारी दी…
गोष्टी की मुख्य अथिति डॉ. ज़ूबी सफ़ीना ने चिंता जताते हुए कहा कि हमारे भविष्य पतंग उड़ा रहा है, कूड़ा बीन रहा है या 18-18 घंटे मोबाइल चला रहा है, ऐसे में हमारे देश को भविष्य में क्या मिलेगा? डॉ. ज़ूबी सफ़ीना ने बच्चों को व्यस्त रखने के लिये कुछ योजनाएं पेश कीन, जिस में कहा कि स्कूलों के ऐसा करिकुलम बनाना चाहिए कि जिससे पढ़ाई को एन्जॉय करें, क्विज़, ड्रामा, स्टोरी टेलिंग, स्पीच, पोएट्री, तथा पेंटिंग और स्पोर्ट्स के कार्यक्रम को शिक्षा से जोड़ दिया जाए तो बच्चे अपने समय का बेहतर उपयोग कर सकेंगे और इस तरह हम बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में अपना रोल अदा कर सकेंगे।
इस अवसर पर मुरादाबाद पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मुहम्मद शुएब ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। स्कूल के ओएसडी परवेज़ आलम ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया तथा स्कूल के चेयरमैन श्री अमीर अहमद साहिब सब का आभार जताया।
इस अवसर पर मिस इल्मा शमीम तरन्नुम, शाइस्ता, राहिला तस्नीम, माहरुख ख़ान माही, शाज़िया, अंजुम, सामिया, निगार, इल्मा नदीम, इन्शा नदीम, शमा आबिदी और दूसरी अध्यापिकाएं मौजूद थीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…