इस्लामिक प्राफेट कि शान में फ्रांस ने कि गुस्ताख़ी…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- फ्रांस में प्रकाशित चार्ली हेडबो मैगज़ीन ने पिछले सप्ताह 4 सितंबर 2020 को अपने फ्रंट पेज पर इसलामिक प्राफेट हुजुर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहे वसल्लम का कार्टून बनाकर उनकी शान में गुस्ताख़ी कि जिससे पूरे दुनिया के मुस्लिम समुदाय इसे लेकर काफी आक्रोश में है। जानकारी के अनुसार जब इसके बारे मुस्लिम समुदाय ने मैक्जिन को बैंड करने एवं इस पर रोक लगाने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरोन से अपील की तो फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा इसमें गलत क्या है। जिसे लेकर पूरे दुनिया के मुसलमानों में काफी आक्रोश है। जो अब धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जहां आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुल्दाबाद चोराहे पर फ्रांस के झंडे को सड़क पर बिछा कर अपना गुस्सा निकाला।
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…