सेक्स रैकेट में पकड़ी गई लड़की निकली कोरोना पॉजिटिव…
संपर्क में आए लोगों में हड़कंप…
सेक्स रैकेट में हुए थे 5 महिलाएं और 5 पुरुष गिरफ्तार…
लखीमपुरखीरी/उत्तर प्रदेश सेक्स रैकेट में पुलिस 5 महिलाएं और पांच पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जब पुलिस ने उनका कोरोना टेस्ट कराया तो उसमें से एक महिला और एक पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई जिसके बाद सेक्स रैकेट पकड़ने वाली टीम में शामिल लोगों की कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में पकड़े गए एक सेक्स रैकेट में 5 महिलाएं और 5 पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला और एक पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिसके बाद सेक्स रैकेट को पकड़ने वाली पुलिस टीम और महिला के संपर्क में आने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, लखीमपुर सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था।लखीमपुर खीरी जिले के एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्स रैकेट पकड़ने वाली टीम में शामिल लोगों की कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा रहा है।
एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह का कहना है कि कोविड-19 के जो भी प्रोटोकॉल हैं, उन सभी को फॉलो किया जा रहा है,साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए महिला और पुरुष को जगसड़ में भर्ती करा दिया गया है और जो लोग उनके संपर्क में आए थे, सभी की जांच कराई जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…